अनुराग जायसवाल/संवाददाता

महराजगंज:– राजकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनेवा धनेई में आज रोजगार मेले का अयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे। इस दौरान 200 लोगों में नियुक्ति पत्र का वितरण सदर विधायक ने किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के कौशल व हुनर को पहचान दिलाने के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

जिससे युवाओं के कौशल व हुनर में वृद्धि हो रही है। चाहे वह स्किल इंडिया हो, स्टार्टअप इंडिया हो, या मेक इन इंडिया, हो इन योजनाओं के क्रियान्वयन से युवाओं को पहली बार ऐसा लगा कि सरकार यूवाओ के बारे में भी सोचती है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के साथ ही डबल इंजन की सरकार ने केंद्र व राज्य की रोजगारपरक योजनाओं को भी तीव्र है।

महराजगंज: अयोध्या से आयी पूजित अक्षत कलश, देखकर भाव-विभोर हुए ग्रामवासी

उक्त बाते सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने धनेवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षुओं को रोजगार मेले में नियुक्त पत्र वितरण के अवसर पर कही। रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र पाने वाले ज्यादातर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

उन्होंने कहा, “आज हमारा देश ऐतिहासिक फैसले ले रहा है और नया भारत कमाल कर रहा है। पिछले 9 सालों में सरकार ने मिशन मोड में नीति को लागू किया है। सरकार के हर स्तर पर स्कीम को देखा जा सकता है। विधायक ने कहा कि आज जिन को नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है।

IND T20 Squad: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में हुई रोहित शर्मा व विराट की वापसी तो सूर्या हुए बाहर, देखें पूरी टीम

इस अवसर पर 200 लोगो को नियुक्ति पत्र मिला। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य, पुनीत कुमार, बबलू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित तमाम प्रशिक्षु मौजूद रहे

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *