By Kartikey Pandey
महराजगंज :श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और अनुयायियों के लिए धार्मिक अनुष्ठान का अभियान चलाया जा रहा है।
जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्र ने बताया कि पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा व अक्षत वितरण कार्यक्रम बहुत ज़ोरो शोरों से प्रगति पर है। उसी क्रम में सोमवार को निचलौल खंड के सेटवलिया ग्राम सभा से भव्य शोभा यात्रा व अक्षत वितरण कार्यक्रम प्रमुख शिवचरण जी के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
शिवचरण जी ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत सेठवलिया से शुरू हुई यात्रा मत्रालियाँ, बहुआर, बहुआरखुर्द, कंमीशवा, औवरहवा, गेड़अहवां, भेरीहारी, गोसाईपुर, बढेंया, डोमा, रामानगर, ढेशो, गिरहिया, सीतालपुर। पारपुर ग्राम में अंकित किया गया। पूजित अक्षत कलश देखिए सभी ग्रामवासी भाव विभोर व राममय हो गए और सभी ग्रामसभाओं में आरती व पूजन कार्य हुआ।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: उपकेंद्र पनियरा में मेगा कैंप का आयोजन आज
जिला प्रचारक ऋषि जी ने सभी रामभक्तों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने और शाम को भव्य क्रिसमस के आगमन की भी अपील की और बताया कि यह समय हमारे धर्म के त्याग और संघर्ष का है। क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, हम सब इसके साक्षी बन रहे हैं, यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।
इस भव्य शोभा यात्रा में प्रान्तीय सीमाजागरण मंच के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह जी, जिला सहशारीरिक प्रमुख रणजीत जी, जिला व्यवस्था के प्रमुख अजय जी, जिला तीर्थयात्री धर्म महासभा के अध्यक्ष मिथिलेश जी, जिला प्रमुख उपदेशक विमल जी, महराजगंज नगर अभियान के प्रमुख डॉ. आशीष मिश्र, खंड कार्यवाह हृदेश जी,आदित्य जी,सौरभ मिश्रा जी,भास्कर जी,विजय जी,संदीप जी आदि लोग उपस्थित रहे।