महराजगंज: विद्युत उपकेन्द्र पनियरा पर ओटीएस योजना के अंतिम चरण के दृष्टिगत खराब मीटर एवं गलत बिल के सुधार हेतु क्षेत्र के उपकेंद्र पनियरा में सोमवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मुजुरी और पनियरा के उपभोक्ताओं का विद्युत बिल सुधार किया गया।
उपखंड अधिकारी शाहिद अन्सारी ने बताया कि विद्युत बिल सुधार के 55 मामले आए, जिसमें 35 मामलों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया। बाकी मामलों की जांच कर उसका भी निस्तारण कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: अयोध्या से आयी पूजित अक्षत कलश, देखकर भाव-विभोर हुए ग्रामवासी
इस मौक़े पर अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय, अवर अभियंता अमरेंद्र कुमार,कमलेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।