राहुल मिश्रा/ रिपोर्टर
महराजगंज: जनपद के निचलौल कस्बे स्थित विद्युत उपकेंद्र पर आज उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब विद्युत उपकेंद्र पर तैनात दो संविदा कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए । दोनों कर्मियों को लोगों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने एक विद्युत कर्मी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दूसरे की हालत देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक चौक थाना अंतर्गत दुधराई गांव निवासी 30 वर्षी हरिओम और 28 वर्षीय फिरोज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे और दोनों काम करते वक्त विद्युत उपकेंद्र के 33000 केवीए की चपेट में आ गए।
ये भी पढ़ें: Itahiya Shiv Mandir Maharajganj 2024: इस सावन क्या है खास, पढ़िए पूरी खबर
इस दौरान हरिओम सिंह की मौत हो गई, जबकि फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया वही एक विद्युत कर्मी की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने निचलौल महाराजगंज मार्ग को जाम कर दिया जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीएम और सीओ परिजनों और ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए हैं, जबकि परिजन और ग्रामीण शव को रास्ते में रखकर डीएम एसपी और एक्सईएन को बुलाने की मांग पर डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: खड्डा नहर में कूदने की आशंका पर शव को ढूंढ रही एनडीआरएफ
उनका कहना है कि अधिकारी मौके पर आएंगे नहीं और उनकी मांगों को सुनेंगे नहीं तब तक वह इसी तरह बने रहेंगे । प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि मृतक को मुआवजा मिले और उनके घर वाले को नौकरी मिले।