Prayagraj Junction Railway Station: प्रयागराज जंक्शन जिसे पहले इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था। यह भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है । यह प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में सेवा प्रदान करता है। हावड़ा-गया-दिल्ली लाइन, हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन, प्रयागराज-मऊ-गोरखपुर मुख्य लाइन और हावड़ा-प्रयागराज-मुंबई लाइन पर स्थित एक रेलवे स्टेशन है।

यह उत्तर मध्य रेलवे ज़ोन का मुख्यालय है। प्रयागराज जक्शंन का नया कोड PRYJ है। चलिए जानते हैं प्रयागराज जंक्शन का इतिहास (prayagraj railway station history) व संबंधित जानकारी…
प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन का इतिहास (Prayagraj Junction Ralway Station History )
प्रयागराज जंक्शन, जिसे पहले इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है। यह हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन, प्रयागराज-मऊ-गोरखपुर मुख्य लाइन और हावड़ा-प्रयागराज-मुंबई लाइन पर स्थित है। 1859 में कानपुर से प्रयागराज के बीच पहली ट्रेन चली, और 1865-66 में यमुना नदी पर नैनी पुल के निर्माण के साथ ट्रेनों की थ्रू सेवा शुरू हुई। 1902 में कर्ज़न ब्रिज के निर्माण ने इसे गंगा पार के क्षेत्रों से जोड़ा। 2020 में इसका नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन रखा गया। यह स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय भी है।
ये भी पढ़ें: Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूरा समीकरण
प्रयागराज में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 9 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इस लिस्ट में प्रयागराज जंक्शन के अलावा फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, झूंसी, प्रयागराज छिंवकी, नैनी, प्रयागराज रामबाग और सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है।
- प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन
- प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन
- नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन
- प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन
- दारागंज रेलवे स्टेशसूबेदारगंज रेलवे स्टेशन
- बमरौली रेलवे स्टेशन
- फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन
- झूंसी रेलवे स्टेशन
हावड़ा से दिल्ली तक रेल मार्ग के ऐतिहासिक विकास
ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी ने उन्नीसवीं सदी के मध्य में हावड़ा से दिल्ली तक रेलवे लाइन बिछाने की दिशा में कदम बढ़ाए। 1859 में प्रयागराज से कानपुर के बीच पहली ट्रेन चली, जब मुगलसराय तक निर्माण कार्य जारी था और हावड़ा के पास की लाइनें ही चालू थीं। 1864 में हावड़ा से दिल्ली तक पहली ट्रेन चलाने के लिए प्रयागराज में यमुना नदी पर डिब्बों को नावों से ले जाया गया। 1865-66 में पुराने नैनी पुल के निर्माण के बाद यमुना पार थ्रू ट्रेनें संचालित हो सकीं।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Religious Zone: प्रयागराज और वाराणसी समेत यूपी के सात जिलों को धार्मिक जोन घोषित करने की मंजूरी
प्रयागराज जंक्शन का इतिहास और विशेषताएं
1. कर्ज़न ब्रिज का निर्माण (1902)
कर्ज़न ब्रिज के निर्माण से गंगा के उत्तर और आगे के क्षेत्रों से प्रयागराज जुड़ गया।
2. वाराणसी-प्रयागराज सिटी (रामबाग) लाइन
निर्माण: 1899 और 1913 के बीच बंगाल और उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा मीटर गेज लाइन के रूप में।
परिवर्तन: 1993-94 में इसे ब्रॉड गेज में बदला गया।
3. नाम परिवर्तन
फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम ‘इलाहाबाद जंक्शन’ से बदलकर ‘प्रयागराज जंक्शन‘ कर दिया।
4. विद्युतीकरण
1965-66 में चोकी-सूबेदारगंज खंड का विद्युतीकरण हुआ।
5. कुंभ मेले के लिए विशेष व्यवस्था
तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए कुंभ आयोजन के दौरान विशेष ट्रेनों और सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है।
6.ए-ग्रेड रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाएं
- 3 डबल बेड वाले एसी रिटायरिंग रूम।
- 9 डबल बेड वाले नॉन एसी रिटायरिंग रूम।
- 20 बेड वाला डॉरमेट्री।
- वाई-फाई की सुविधा।
अत्याधुनिक बोर्डिंग सुविधा
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने एयरपोर्ट जैसी बोर्डिंग सुविधा शुरू की है।
नए चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग पास की सुविधा।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Famous Temple List: ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर, जहां हर सनातनी को एक बार जरूर जाना चाहिए
मुख्य लाइन
- उत्तर मध्य रेलवे जोन
- हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन
- हावड़ा-गया-दिल्ली लाइन
- हावड़ा – प्रयागराज – मुंबई लाइन
- प्रयागराज – जबलपुर खंड
- मुगलसराय – कानपुर खंड
- मुगलसराय – वाराणसी लाइन
- मुगलसराय – अयोध्या लाइन
प्रयागराज रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी संगम की दूरी (Prayagraj Junction To Sangam Ghat Distance)
प्रयागराज रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी संगम की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। पर्यटक इस सुलभ मार्ग पर आसानी से टैक्सी या ऑटोरिक्शा पा सकते हैं। यातायात की स्थिति के आधार पर यात्रा में आमतौर पर 15 से 40 मिनट लगते हैं। वहीं प्रयागराज जक्शन से फाफामऊ जंक्शन 18 किमी, प्रयागराज संगम 9.0 किमी, प्रयागराज संगम 2.5 किमी, झूंसी 3.5 किमी, प्रयागराज छिंक्की 10 किमी, नैनी जंक्शन 8 किमी, प्रयागराज रामबाग 9 किमी, सूबेदार गंज 14 किमी है।
[…] […]