waterfall in Uttar pradeshwaterfall in Uttar pradesh

Waterfall In Uttar Pradesh: भईया ये उत्तर प्रदेश है…यहां आम सी सड़के किसी खास जगह पर ले जाती हैं। लखनऊ, आगरा, कानपुर, ये यूपी के ऐसे शहर है जहां पर हर कोई इतिहास से रूबरू होता है, लेकिन अगर आप नेचर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको आना पड़ेगा पूर्वांचल।

waterfall in Uttar pradesh
waterfall in Uttar pradesh

पूर्वांचल की बात हो तो सबसे पहले जिस शहर का नाम आता है, वो है मिर्जापुर व सोनभद। वेब सीरीज में इसे चाहे जैसा दिखाया गया हो, लेकिन मिर्जापुर आपको रियल लाइफ में अलग ही दिखेगा। इन जिलों में लखनिया दरी, चुनादरी, विंढम फाल, टांडा फाल, बोकाड़िया दरी, सिद्धनाथ की दरी आदि दर्जनों ऐसे वाटरफॉल हैं, जो प्राक्रतिक दृष्टि से समृद्ध हैं। आज हम आपको पांच ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपके उत्तर प्रदेश को देखने का नजरिया बदल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Prayagraj Mhakumbh 2025: विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन, जानिए कैसी हैं तैयारियां

विंडम वाटरफॉल (Vindham Waterfall Mirzapur)
वैसे तो मिर्जापुर इन दिनों वेब सीरीज के चलते अपराधों के लिए जाना जाने लगा, लेकिन यहां की तस्वीर इससे इतर है। मिर्जापुर में घूमने की बेहतरीन जगहें हैं, इन्हीं में से एक है विंडम वाटरफॉल। मिर्जापुर शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित यह वाटरफॉल पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यह वाटरफॉल परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का बेहतरीन स्थान है। चट्टानों के बीच में बहता पानी नजारे को खूबसूरत बनाता है। यहां पर लोग नहाते भी है, इसके साथ ही खाना बनाकर यहां पिकनिक भी मनाते हैं।

मुक्खा वॉटरफॉल (Mukkha Waterfall Sonbhadra)
वैसे तो मिर्जापुर के आगे बसा सोनभद्र एरिया अपने बेहतरीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। बिड़ला मंदिर पूरे विश्व में फेमस है, लेकिन इसके अलावा यहां एक ऐसा झरना है जो प्रकृति की गोद में विराजमान है। रॉबर्ट्सगंज से 55 किलोमीटर पश्चिम में और शिवद्वार से 15 किलोमीटर की दूरी पर है मुक्खा फॉल। यूपी के सोनभद्र जिले में मौजूद ये झरना मानसून के वक्त अपने शबाब पर रहता है। यहां पर जल का विकराल रूप देखकर लोगों को एक बार को डर जरूर लगेगा।

ये भी पढ़ें- Maharajganj Top Tourist Place: रामग्राम से लेकर लेहड़ा देवी मंदिर और सोहागिबरवा तक, महराजगंज में घूमने लायक जगह

सिद्धनाथ की दरी (Baba Siddhnath Ki Dari)
उत्तर प्रदेश के बेहतरीन झरनों की जब भी बात होती उसमें सिद्धनाथ की दरी टॉप पर है। यह वाटरफॉल यूपी के जौगढ़ में मौजूद है। इस वाटरफॉल का नाम सिद्धनाथ बाबा के नाम पर पड़ा है। कहा जाता है कि बाबा यहां पर साधना किया करते थे। यह वाटरफॉल चुनार में पड़ता है और यह सक्तेशगढ़ में बाबा अड़गड़ानंद के आश्रम से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है। यह झरना बेहद ही खूबसूरत है। पहाड़ों से गिरता पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस झरने के चारों तरफ प्राकृतिक रूप से फैली पहाड़ियां और पेड़-पौधे यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। परिवार और दोस्तों संग पिकनिक मनाने का ये बेस्ट स्पॉट है।

सिरसी वाटरफॉल (Sirsi Water Fall Mirzapur)
अगर आप मिर्जापुर घूमने जा रहे हैं तो यहां से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित सिरसी वाटरफॉल जरूर जाएं। सिरसी डैम के ठीक पीछे एक झरना है, ये झरना आपको ये एहसास कराता है कि नेचर कितना खूबसूरत हो सकता है। सिरसी डैम को देखकर आपको ऐसा लगेगा की आप समुंदर के किनारे पहुंच गए हैं। इस डैम का दूसरा छोर नहीं दिखाई देता।

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Famous Temple List: ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर, जहां हर सनातनी को एक बार जरूर जाना चाहिए

टांडा फॉल (Tanda water Fall)
टांडा वाटरफॉल उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध झरनों में से एक है। मिर्जापुर से 7 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाने पर बहुत ही मनमोहक टांडा जलप्रपात है। यहां जाने का रास्ता सड़क मार्ग ही है। आपको जाने में भले ही थोड़ी परेशानी हो, लेकिन इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। बरसात के मौसम में प्राकृतिक वनस्पति और जीव अपने चरम पर होते हैं। यहां कल-कल बहता पानी चट्टानों को ठंडा रखता है।

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, crime, education, and public welfare in your language. Featuring regional news, crime stories, positive stories, politics, and administration, UP Khabriya aims to amplify your voice and connect citizens with authorities to address public concerns.

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

3 thoughts on “Highest Waterfall In Uttar Pradesh: ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे शिमला-मनाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *