महाराजगंज/उत्तर प्रदेश: यूपी के महराजगंज जिले से सटे नेपाल में स्थित झूला पुल (Maharajganj-Nepal Suspension Bridge) एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यह पुल इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित है, और पर्यटक यहां आकर इस पुल का लुत्फ उठा रहे हैं। सुस्ता नेपाल झूला पुल (Susta Nepal Jhula Pul) की लंबाई 1571 मीटर है। यहां पर पर्यटक प्रकृति की सुंदरता का भी खूब आनंद ले सकते हैं।

susta suspension bridge at Maharajganj nepal border
susta suspension bridge at Maharajganj nepal border border

लोगों को लुभा रहा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित झूला पुल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सटे नेपाल में स्थित एक झूला पुल इन दिनों तेजी से एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। शुरुआती समय में यह झूल पुल काफी विवादों में भी रहा। हालांकि अब प्रतिदिन यहां हजारों लोग घूमने के लिए आ रहे हैं। इस झूला पुल को इस तरह से बनाया गया है कि इसका पश्चिमी हिस्सा नेपाल में और पूर्वी हिस्सा बिहार में स्थित है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Maharajganj Top Tourist Place: रामग्राम से लेकर लेहड़ा देवी मंदिर और सोहागिबरवा तक, महराजगंज में घूमने लायक जगह

सुस्ता झूला पुल बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

  • अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यूपी का महराजगंज जिला बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
  • इंडो-नेपाल बॉर्डर के करीब कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं।
  • नेपाल में स्थित 1571 मीटर लंबा झूला पुल पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
  • यह पुल पिछले कुछ सालों में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ है।
  • यहां हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं।
susta suspension bridge at Maharajganj
susta suspension bridge at Maharajganj

ये भी पढ़ें Highest Waterfall In Uttar Pradesh: ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे शिमला-मनाली

इन खूबसूरत जगहों की भी करें सैर

अगर आप महराजगंज के नेपाल बॉर्डर के करीब बने झूला पुल का लुत्फ उठाने आएं, तो इसके आसपास की शानदार जगहों की यात्रा भी जरूर करें। नेपाल में स्थित त्रिवेणी धाम और शीश महल की भव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

वहीं, बिहार में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के अद्भुत नज़ारे देख सकते हैं। अगर आप महराजगंज होकर जा रहे हैं, तो दर्जनिया ताल जरूर जाएं, जहां 400 से ज्यादा मगरमच्छ देखने को मिलते हैं। पास में गंडक नदी में डॉल्फिन की अठखेलियां भी आपके सफर को और यादगार बना देंगी!

ये भी पढ़ें: Best Tourist Places in Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ताल और गीता प्रेस से लेकर अन्य कई आकर्षक स्थानों की पूरी जानकारी

झूला पुल पर सेल्फी का मजा

आज के समय में फोटो और सेल्फी का क्रेज हर किसी में देखा जाता है। महराजगंज के करीब स्थित झूला पुल पर भी फोटोग्राफी का खास इंतजाम है, जहां सिर्फ 12 रुपए इंडियन में प्रोफेशनल फोटोग्राफर से अपनी यादगार तस्वीर खिंचवा सकते हैं।

यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खाने पीने की अच्छी व्यवस्था भी है, पुल के प्रवेश स्थल के पास कई दुकानें मौजूद हैं। अगर आप बाइक या अन्य वाहन से आते हैं तो मुफ्त में पार्किंग सुविधा भी है, जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक बन जाती है!

By Ved Kumar

With seven years of experience in journalism across various organizations, I have been recognized for my contributions to Hindi journalism. My strength lies in presenting news with accuracy and the right perspective, which has helped me establish a strong presence in the Hindi journalism community. Currently, I am working with UP Khabariya.

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *