Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और सभी 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं।

3,70,829 मतदाता 5 फरवरी को मतदान करेंगे और परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा। 255 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए चार जोन और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रचार 3 फरवरी तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Religious Zone: प्रयागराज और वाराणसी समेत यूपी के सात जिलों को धार्मिक जोन घोषित करने की मंजूरी
नामांकन वापसी प्रक्रिया पूरी, सभी उम्मीदवार मैदान में
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। निर्वाचन अधिकारी राजीवरतन सिंह ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में सभी उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
चुनाव चिह्नों का हुआ आवंटन
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान को कमल, मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी को ऑटो रिक्शा और राष्ट्रीय जनवादी पार्टी की सुनीता को आरी का चुनाव चिह्न मिला है।
मिल्कीपुर विधानसभा के लिए तीसरी बार उप चुनाव
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर तीसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है। 1998 में यहां से सपा के मित्रसेन यादव विधायक थे, जो बाद में सांसद चुने गए। 2004 में सपा विधायक आनंदसेन ने विधायकी से इस्तीफा देकर बसपा जॉइन कर लिया। इसके बाद हुए उपचुनाव में सपा के रामचंद्र यादव विधायक बने। अब अवधेश प्रसाद इस सीट से लोकसभा पहुंचने वाले दूसरे नेता होंगे।
ये भी पढ़ें: Online Gharauni Status: ऑनलाइन घरौनी कैसे चेक करें और क्या है लाभ, जानिए
मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए क्या है जातीय समीकरण
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता लगभग 3 लाख 40 हजार हैं, जिनमें 1 लाख 84 हजार पुरुष और 1 लाख 58 हजार महिला मतदाता शामिल हैं। जातीय आंकड़ों के अनुसार, यहां 55 हजार पासी, 60 हजार ब्राह्मण, 55 हजार यादव, 30 हजार मुस्लिम, 25 हजार दलित, 25 हजार ठाकुर, 20 हजार कोरी, 18 हजार चौरसिया, 12 हजार वैश्य, 7 हजार पाल, 5 हजार मौर्य और 28 हजार अन्य मतदाता हैं।

इसके अलावा, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार को केतली, अरविंद कुमार को हाथ गाड़ी, कंचनलता को द्वार घंटी, भोलानाथ को अंगूठी, वेदप्रकाश को फुटबॉल खिलाड़ी और संजय पासी को कैमरा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
चुनाव प्रचार और मतदान की तैयारी
उम्मीदवार 3 फरवरी की शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे। मतदान 5 फरवरी को होगा, और मतगणना 8 फरवरी को होगी। इस उपचुनाव में कुल 3,70,829 मतदाता 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 1,92,984 पुरुष, 1,77,838 महिलाएं, 4,811 युवा, 4,011 दिव्यांगजन और 3,001 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Highest Waterfall In Uttar Pradesh: ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे शिमला-मनाली
मतदान केंद्र और सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चार जोन और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण जारी
चुनाव के लिए मतदान कर्मियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 21 जनवरी को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। 30 जनवरी को मतदान के लिए दूसरा प्रशिक्षण आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण में 524 पीठासीन अधिकारी, 524 प्रथम मतदान अधिकारी, 994 द्वितीय मतदान अधिकारी और 801 तृतीय मतदान अधिकारी शामिल होंगे। कुल 414 पोलिंग पार्टियों के साथ आरक्षित पार्टियों के कर्मचारी भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा बनेंगे।
चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां अंतिम चरण में
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीदवार अब पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं, और 5 फरवरी को जनता ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग करेगी।
चुनावी अभियान हुई तेज
मिल्कीपुर में 24 जनवरी को आयोजित होने वाली चुनावी रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना संपर्क अभियान और तेज कर दिया है। वहीं सपा भी पीछे नहीं है। अखिलेश यादव भी पूरी जोर लगा रहे है। वहीं बीजेपी इस बार फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली पिछली हार की गलतियों को दोहराने से बचने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, हार की समीक्षा के बाद घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए पांच स्तर की टीम बनाई गई है, जो संपर्क अभियान का संचालन और निगरानी कर रही है। पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान भी प्रचार टीम के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
[…] ये भी पढ़ें: Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन म… […]
[…] ये भी पढ़ें Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन म… […]
[…] ये भी पढ़ें: Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन म… […]