खेल-खिलाड़ी: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसको लेकर बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में खेलेगी। विराट कोहली भी इस टीम के हिस्सा हैं। इसके साथ ही कई युवा चेहरों को मौका मिला है।

बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली में होगी। 14 जनवरी को दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। उसके बाद तीसरा और आखिरी मैच 17 तारीख को बेंगलुरु में आयोजित होगा। यह सीरीज कई मायनों में खास है, क्योंकि जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है।

बता दें कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उम्मीद है कि आईपीएल से इनकी वापसी होगी। दरअसल, दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टी20 में भारत का नेतृत्व करने वाले सूर्यकुमार को जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। वहीं यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दूबे, रवि बिश्नोई आदि युवा चेहरों को मौका मिला है।

ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, भारतीय टीम की प्रदर्शन पर की थी आलोचना

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

error: Content is protected !!