खेल-खिलाड़ी/डेस्क: हालही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाली क्रिकेट टीम बताया था। वहीं इसको लेकर कई क्रिकेट दिग्गज बयानबाजी भी किए। वहीं अब माइकल वॉन द्वारा किए गए कंमेंट पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने जवाब दिया है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में टेस्ट हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया केपटाउन में पहली बार टेस्ट मैच जीती। हालांकि पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जो कि सेंचुरियन में खेला गया था।

ये भी पढ़ेंUP Khabariya: ‘उत्तर प्रदेश खबरिया’ हिंदी मासिक पत्रिका पढ़ने के लिए क्लिक करें

सेंचुरियन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया की आलोचना की थी। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा था, “जिस तरह का टैलेंट भारत के पास है, उस हिसाब से मेरा मानना है कि वो कुछ नहीं जीतते। भरपूर टैलेंट होने के साथ भी, आखिरी बार उन्होंने क्या जीता? वे ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीते, लेकिन पिछले वर्ल्ड कप में उन्हें कुछ नहीं मिला। टी20 विश्व कप कहीं भी नहीं रहा. आप दक्षिण अफ्रीका गए। “आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आपके लिए कौन सही है और इस तरह से प्रदर्शन करना…मेरा मतलब है कि पूरा टैलेंट होने के बाद भी, मुझे नहीं लगता कि वो कुछ जीतेंगे.”

ये भी पढ़ें: Truck Drivers Protest Updates: खत्म हुई हड़ताल! ’10 साल की जेल और जुर्माने का कानून फिलहाल लागू नहीं होगा’

वॉन के इस बयान का अश्विन के करारा जवाब दिया है। भारतीय स्पिनर ने कहा, “वॉन ने पहले टेस्ट के बाद ये बयान दिया था कि भारत सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाला देश है। “हां, भले ही हमने कई सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन हम खुद को खेल का पॉवर हाउस कहते हैं। बीते कुछ वक़्त में इंडिया विदेशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है, उनके कहने के बाद अपने ही देश के एक्सपर्ट्स सवाल उठाने लगे कि क्या भारत सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाला देश है? सही में ये सुनकर हंसी आती है।”

error: Content is protected !!