यूपी के मऊ जिले में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवर-भाभी की जोड़ी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 किलो 292 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि यह गिरोह असम से गांजा की तस्करी कर मऊ और आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता था।उन्होंने बताया पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो इसके लिए देवर भाभी तस्करी के लिए वीआईपी सूटकेस का इस्तेमाल करते थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से इन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला शामिल है, जिस पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि उसका पति भी इसी तरह के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं।