मऊ के वर्तमान राजनीतिक हालात पर मऊ के फायर ब्रांड नेता बद्री नाथ की प्रतिक्रिया आई है l उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के बदलते बयानों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है l उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जितना रंग बदलता है गिरगिट भी उतना रंग नहीं बदलते भलुक गिरगिट भी उससे कम रंग बदलते हैं l कह रहा था l पहले सपा गठबंधन में चुनाव लड़ा और सपाइयों ने भरपूर समर्थन दिया l सपा की सरकार नहीं बनने पर कहा “अब्बास मेरे विधायक नहीं अखिलेश यादव जी के विधायक हैं” लेकिन जब अब्बास की विधायकी गई तो 2 दिन पहले कहा कि वो मेरे विधायक हैं विधायकी बचाने के लिए high court जाएंगे l इस बयान को दिया दो दिन भी नहीं बीता कह रहा है कि अंसारी परिवार से किसी को भी उपचुनाव में टिकट नहीं देंगे l चुनाव से पहले कहता था कि योगी जी को मठ में भेज देंगे, अब योगी जी के गोद में मंत्री बनकर बैठा है l अब कहता है अशोक सिंह मुख्तार के आदमी हैं यह बात बीजेपी को तय करनी है इतनी बेइज्जती के बाद भी अगर उसे सरकार में रखते हैं तो बीजेपी कार्यकर्ता इसका हिसाब लेंगे l राजभर भाइयों को आरक्षण दिलाने के नाम पर वोट लेता है लेकिन जाति की भलाई नहीं बल्कि मंत्री बनकर सत्ता की मलाई खाता है, अब राजभर भाई भी इसे भली भांति जान गए हैं ,जो अपने जात का नहीं हुआ वो अपने बात का क्या होगा ? इसके बात का कोई भरोसा नहीं, यह आदमी मऊ के लोगों को ठगने के फिराक में है लेकिन यह मनसा घोसी नव निर्माण मंच पूरा नहीं होने देगी l मऊ की जनता और बीजेपी के देवतुल्य कार्यकर्ता जिनको यह जूता से मारने की बात करता था लोकसभा में इसको जबरा सबक सिखाया था l कुछ लोग कह रहे थे कि मऊ सीट पर अपने किसी खास को चुनाव लड़ना चाहता है अगर मऊ में यह विधान सभा उपचुनाव लड़ता या लड़ाता है तो पक्का 100% इसकी जमानत जब्त होगी l ओम प्रकाश जैसे बाहरी नेताओं को मऊ की जनता अब समझ चुकी है, घोसी में जैसे विधान सभा बदलू नेता दारा सिंह को हराया वैसे मऊ में गठबंधन बदलू नेता ॐ प्रकाश राजभर को हराकर वापस इसके गांव भेज देगी l मुसलमान भाइयों का वोट लेकर भाजपा की सरकार का मंत्री बन गया अब हिन्दू भाइयों का वोट लेने के फिराक में है l लेकिन अब यह दकियानूसी नहीं चलेगी जमानत जब्त होगी l यह राम सुंदर पाण्डेय, कल्पनाथ राय, अलगू राय शास्त्री और विष्णुदेव गुप्ता की धरती है अब यह ओम प्रकाश राजभर जैसे रंगबदलू नेताओं की राजनीति का सफाया होगा अब जनता अपने को के चोट से इस उपचुनाव में मऊ के पार भेजेगी l

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *