महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की मृत किशोरी के जीवित मिलने का दावा करने के बाद मामले में नया मोड़ आया है। जनपद न्यायाधीश ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से विस्तृत आख्या 10 जनवरी से पहले प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही किशोरी को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश भी दिया गया है।
चौदह माह बाद घर लौटी बेटी
न्यायालय को रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। दावा किया जा रहा है कि जिस किशोरी की हत्या के मामले में उसके भाई और पिता पर कार्रवाई हुई थी, वह अब चौदह माह बाद घर लौट आई है और इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! पीएम इंटर्नशिप योजना से महराजगंज के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
पीड़ित पिता का दावा-
जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि उस पर अपनी ही बेटी की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप गलत है। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी जीवित है। पिता ने बताया कि 21 जून 2023 को रात 10 बजे हरेन्द्र मिश्रा ने उनकी बेटी को अपने घर बुलाया था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा खेत में पानी चला रहे थे।
छानबीन के बाद नहीं चला सका था पता-
उसी रात दो लोगों ने उनकी बेटी पर चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह से मार-पीट की। पिता के अनुसार, उन्हें यह नहीं पता कि उनकी बेटी के साथ और क्या हुआ, क्योंकि उसी रात से वह लापता हो गई थी। उसके घर के लोगों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
ये भी पढ़ें- महराजगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए 18 करोड़ की लागत से बना समेकित विद्यालय, जानिए कब से शुरू होगी पढ़ाई
मामले में एसपी से रिपोर्ट तलब-
जनपद न्यायाधीश ने आदेश में कह है कि मामले के तथ्य एवं परिस्थितियों में प्रार्थना पत्र 16 ख के निस्तारण से पूर्व प्रार्थना पत्र 16 ख के आलोक में पुलिस अधीक्षक, महराजगंज से आख्या दिया जाना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र 16 ख के संदर्भ में कथित मृतका जिसको वर्तमान में जीवित होना कहा गया है, इसके संबंध में विस्तृत जांच कर आख्या 10 जनवरी के पूर्व न्यायालय में उपलब्ध कराएं।