अगर आप कृषि से पढ़ाई किए हैं और रोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कृषि विभाग के द्वारा मऊ जिले में आठ एग्री जंक्शन वन स्टाफ सेंटर खोले जा रहे हैं।
आप भी ऑनलाइन आवेदन करके एग्री जंक्शन वन स्टाफ सेंटर खोल सकते हैं कृषि विभाग की तरफ से ट्रेनिंग, खाद, बीज और प्रेस्टीसाइड के लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी जानकारी किसी विभाग के उपकृष्ण निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने दी।
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद मऊ में (एग्रीजंक्शन) वन स्टॉप सेंटर खोले जा रहे हैं। जो बीएसई एग्रीकल्चर यानी कृषि स्नातक हैं। वे लोग अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी आखिरी तारीख 20 जुलाई तक है। जनपद में 8 जगह खोले जाने है। 8 सेंटर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। और इसमें विभाग की तरफ से ट्रेनिंग, खाद, बीज और प्रेस्टीसाइड के लाइसेंस उन्हें मुफ्त में दिए जाएंगे। ट्रेनिंग भी मुफ्त में दी जाएगी। यदि बैंक से लोन कराने के लिए भी इस विभाग से संपर्क करेंगे तो उसमें भी सहयोग मिलेगा। जो भी बैंक से लोन प्राप्त होता है। उस पर ब्याज देय होता है उसपर विभाग 60 हजार रुपए का अनुदान भी देता है।
ऐसे करेंगे आवेदन
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि विभाग का यूपी दर्शन पोर्टल है उसी के माध्यम से आवेदन किया सकता है। उन्होंने ने बताया कि कोई शुल्क और कोई चार्ज देय नहीं होगा। ये निशुल्क है।
ये लगेंगे डॉक्यूमेंट
आवेदक मऊ जनपद का रहने वाला हो और कृषि से स्नातक होना चाहिए। अभ्यर्थी अपना आन लाइन आवेदन पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास, आधार एवं पैन अपलोड करें। आफ लाइन कोई आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक, मऊ कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।