महराजगंज: जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए 18 करोड़ की लागत से धनेवा-धनेई में बनकर तैयार हुए समेकित विद्यालय के संचालन की कार्रवाई तेज हो गई है। शासन स्तर से भी पहल करते हुए प्रथम चरण में इसके लिए दो शिक्षक जिले को दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था सीएंडडीए की ओर से बच्चों के लिए फर्नीचर की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। अगले सत्र से कक्षा छह में विभाग की ओर संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
दिव्यांग छात्रों को उनकी आवश्यकतानुसार शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में समेकित विद्यालय निर्माण को लेकर वर्ष 2017 में ही स्वीकृति मिली थी। जिसके बाद 18 करोड़ की लागत से भवन
2020 में ही बनकर तैयार हो गया था। लेकिन यहां पर विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों की कमी के चलते इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। समेकित विद्यालय का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा देकर कक्षा छह से 12 तक विशेष तौर परवपढ़ाई-लिखाई कराकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
ये भी पढ़ें: Maharajganj Railway Lines Update: आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग के लिए मुआवजा वितरण जल्द, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अगले वर्ष से कक्षा छह में नामांकन कराने की तैयारी है। दो शिक्षक भी मिल चुके हैं। एक कक्षा में 60 बच्चों की क्षमता है, जिसमें 50 प्रतिशत दिव्यांग छात्र तो शेष सामान्य छात्रों को प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी।