महराजगंज: जिले के मुजुरी-पनियरा मार्ग पर चौरी चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, मुजुरी-पनियरा मार्ग पर चौरी चौराहे के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे टहल रहा एक व्यक्ति तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। इससे दुर्घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई। ग्राम कुआंचाप के टोला रतनपुरवा निवासी 55 वर्षीय छक्कन यादव की हादसे मेंं मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।