महराजगंज: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि ट्रक का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन व लोन कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को एसटीएफ ने नौतनवां में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित बस्ती, महराजगंज, फतेहपुर व मालदा (बंगाल) जिले के रहने वाले हैं।

एसटीएफ द्वारा पकड़े गए इन आरोपितों के कब्जे से पांच ट्रक, दो कार, 12 मोबाइल फोन, 5700 रुपये, दो चेसिस व इंजन नंबर की पट्टी, तीन ट्रक का कूटरचित दस्तावेज, पैन व चार आधार कार्ड मिले। नौतनवां पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

इस मामले में महराजगंज जिला प्रदेश में पहले स्थान पर, जिले के अधिकारी व नेता हुए गदगद

एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि महराजगंज जिले के नौतनवां में उत्तर प्रदेश व आसपास के कई राज्य से ट्रक लाकर इंजन और चेसिस नंबर बदला जा रहा है। दलाल के जरिये गिरोह के सदस्य कागज तैयार कर ट्रक को बेच देते हैं। रविवार को दारोगा तेज बहादुर ने अपनी टीम के साथ नौतनवां के बनैलिया चौराहा के पास छापा डाल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!