WhatsApp Group Join Now

रविन्द्र मिश्रा/संवाददाता

महराजगंज:- इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय व समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया गया।

शिवपाल यादव नें जनता को सम्बोधित करते हुए धुप मे ख़डी जनता को धन्यवाद दिया और कहा की चार चरण के चुनाव मे उनको पता चल गया है की उनकी सरकार नही बन रही हैं। यादव नें कहा की बीजेपी के लोग झूठ भी बहुत बोलते है ये झूठे के साथ साथ बेईमान भी है। उन्होंने कहा की अब जनता बीजेपी से बदला लेगी और ये बीजेपी वाले पूजी पतियों से घुस ले कर चुनाव लड़ रहे है। शिवपाल यादव नें कहा की हमारी समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील है की इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें और घर घर जा कर वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट मांगे और जीतकर भेजें।

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने जनता को सम्बोधित करते हुए जनता से कहा की भाइयों मै कर्नाटक से आता हु हमारे यहां हिन्दी काम बोली जाती है और हम हिन्दी कम जानते हैं ।अगर गड़बड़ हो तो समझ लीजियेगा। खड़गे नें कहा की अब डेमोक्रेसी बचाना है।

 

खड़गे नें महराजगंज के सांसद पंकज पर निशाना साधा और कहा की पंकज नें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री होते हुए भी कुछ नहीं किया वो अपने वादे मे फेल रहा। महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने की बात कही है वो भी पूरा नहीं कर पाए।

 

उन्होंने डबल इंजन की सरकार को कहा की डबल इंजन फेल है अब डबल इंजन सिंगल इंजन हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सुबह उठती है तो राम का नाम काम लेती है और कांग्रेस को गाली ज्यादे देती हैं।

 

मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आज आप प्रधान मंत्री है तो कांग्रेस और कुछ लोगो की देंन है क्योकि सविधान कांग्रेस और लोगो नें बनाया तब आज प्रधानमंत्री बने है।और प्रधानमंत्री कहते है

 

उन्होंने कहा की मोदी कहते है की मोदी है तो मुमकिन है हाँ लेकिन महगाई पट्रोल महँगी और सारी आवयकता की वस्तुए महँगी है गरीब किसानो पर ज़ी०एस०टी०यही सब मुमकिन है।

 

मोदी व शाह के पास बहुत बड़ी लाउंड्री है मै जनता था की लउंड्री के कपडे साफ होते है सर्ट साफ किया जाता है लेकिन नहीं मोदी के लाउंड्री मे जिसमे आदमी धोए जाते है इनके लउंड्री मे कलंकित आदमी अंदर जाता है और साफ पाक पवित्र बनकर बाहर आता है।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!