कार्तिकेयपाण्डेय/संवाददाता

 

पनियरा:- पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा के चौरी टोला के खादर सिवान में मंगलवार की सुबह एक बंदर को कुत्तों‌ के झुण्ड ने दौड़ा लिया। वह डर के बिजली के पोल पर चढ़ गया। जहां करंट की चपेट में आने से नीचे गिर गया । थोड़ी दूर पर मौजूद कुछ युवकों ने दैखा और उस तरफ दौड़े कुत्तों को भगाया और घायल बंदर को मच्छरदानी में लपेट कर उसका वही पास के एक पशु डाक्टर से उसका इलाज कराया।

उक्त गांव के हरिश्चंद्र, सोने सहानी, संतोष, पिंटू, अजय,शैलेन्द्र कन्नौजिया, सुरेश सहानी, सोनू सहानी, सरवन बताया की ने डरते हुए उसे एक मच्छरदानी से बांध कर चारपाई पर रखकर एक डाक्टर से इलाज करा कर गांव के कालीमाई स्थान पर रखकर देखभाल कर रहे हैं। उक्त लोगों ने बताया कि अब उसकी हालत ठीक है अगले पैर व हाथ में चोट लगी है।

इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने बताया कि मौके पर वन विभाग के लोगों को भेजा गया है।

error: Content is protected !!