रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:-महराजगंज जनपद के समाजवादी पार्टी के कभी कद्दावर नेता रहे और महराजगंज लोकसभा सीट से सपा का खाता खोलने वाले कुंवर अखिलेश सिंह की सियासी मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मानो उनकी सियासत का सुरज अंत होने के कगार पर है ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्यूंकि पहले सपा से बगावत कर खुद की पार्टी बनाने के बाद भी अखिलेश सिंह किसानो की आवाज़ बन रहे थे और उनके मुद्दे को भुनाने के लिए खुद की पार्टी से अपने को प्रत्याशी घोषित कर सियासी समर मे उतरने का प्रयास कर संसद तक पहुंचने का सपना संजोए अखिलेश सिंह का सपना परचा ख़ारिज होने की वजह से चकनाचूर हो गया अब देखने वाली बात ये होंगी की परचा ख़ारिज होने के बाद पूर्व सांसद का अगला कदम क्या होगा