रविन्द्र मिश्रा /संवाददाता
महराजगंज:- अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें 13 जनपदों पर टिकी हैं।महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर 6 मई से 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल की तिथि निर्धारित की गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे जब बुधवार को नामांकन पत्र की जाँच हुई उसमें 6 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि 1999 में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते अखिलेश सिंह का भी पर्चा खारिज हो गया है ख़ारिज होने का कारण फार्म 26 मे त्रुटिया बताया जा रहा है।
ऐसे में उनके समर्थकों में मायूसी छाई है इस बार वह पूर्वांचल किसान यूनियन से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र अंतिम दिन दाखिल किया था।अब 63 लोकसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें पंकज चौधरी भाजपा, मौसमे आलम बसपा ,वीरेंद्र चौधरी गठबंधन जबकि बृजेश, विनोद कुमार पटेल ,छेदी मजदूर, रामप्रीत, सुनील निर्दल उम्मीदवार का नामांकन पत्र वैध पाया गया जबकि कुँवर अखिलेश सिंह,श्याम सुंदर, रीना,रामदवन,लालबिहारी, शैलेष कुमार वर्मा का नामांकन पत्र खारिज हो गया।