मऊ नगर क्षेत्र में स्थित तमसा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे तमसा नदी काफी दूषित हो गई है जिसको लेकर के पर्यावरणविद् शैलेंद्र ने ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने बताया कि मऊ में हनुमान घाट से लेकर भीटी पुल तक तमसा नदी के तट पर भारी मात्रा में कचरा फैल चुका है।
यह नदी पवित्र है इसके किनारे श्री रामचंद्र बनवास के समय में पहली रात गुजारे थे।
पर्यावरण विद् शैलेंद्र यादव ने बताया कि तमसा नदी जो मऊ की जीवनदायनी नदी है उसके तट पर पूर्ण रूप से गंदगी फैल चुकी है शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैं आज ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है।
उन्होंने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि मानसून का मौसम आ चुका है और नदी की साफ सफाई होनी चाहिए।
इस नदी की साफ सफाई होनी चाहिए अगर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो जाएगा । तो यह नदी साफ सुथरी हो जाएगी।
यह नमामि गंगे की एक सहायक नदी है मां गंगा तब तक साफ नहीं हो सकती है जब तक तमसा नदी में साफ सफाई का कार्य न हो।
उन्होंने कहा कि एसटीपी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट यहां पर अभी तक नहीं बना है। उसी को लेकर के आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है।