Mau News :-मऊ नगर पालिका एवं जनपद के सभी टाउन एरिया में दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित कर दी गई है। शनिवार को जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा ने इसका नोटिस जारी करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया। आवश्यक सेवा वाले दुकानों जैसे मेडिकल शॉप, दूध, फल, सब्जी आदि को इस आदेश से छूट दी गयी है।
जिलाधिकारी कार्यालय मऊ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नगर पालिका परिषद मऊ एवं टाउन एरिया मुहम्मदाबाद एवं रतनपुरा में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। टाउन एरिया दोहरीघाट एवं कोपागंज में सोमवार को एवं अमिला में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। टाउन एरिया घोसी में बुधवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है। टाउन एरिया मधुबन एवं चिरैयाकोट में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।
जिलाधिकारी मऊ ने इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ने सुनिश्चित की जाएगी। आदेश में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सप्ताह में एक दिन पेड लीव का नियम भी कड़ाई से पालन करने को निर्देशित किया गया है।