मऊ जनपद के राजकीय टीबी क्लीनिक में सोमवार को एक सराहनीय पहल के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा टीबी के 60 मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति देव भास्कर तिवारी, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, सचिव इंजीनियर वीरेंद्र कुमार, शमीम मोहम्मद, अजीत सिंह एडवोकेट, प्रदीप सिंह, ज्योति सिंह सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त डीपीपीएमसी, एसटीएस, एसटीएलएस और विभिन्न एनजीओ के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति देव भास्कर तिवारी ने इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई और बताया कि सोसाइटी समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने टीबी मरीजों के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और पोषण संबंधी आवश्यकताओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को प्रोटीनयुक्त आहार, हरी सब्जियाँ और उचित आराम के महत्व पर बल दिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान कर सामाजिक भ्रांतियों को समाप्त करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, सरकार द्वारा मरीजों को इलाज के दौरान प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि डायरेक्ट उनके खातों में भेजी जा रही है।
इस कार्यक्रम ने टीबी मरीजों के प्रति समाज की संवेदनशीलता को दर्शाया और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक सहयोग की महत्ता को रेखांकित किया।