यूपी खबरिया/ब्यूरो

महराजगंज:- निचलौल क्षेत्र के अंर्तगत बेहद ही विभोर मामला सामने उभरकर आया है।जिसमे एक घर का आशियाना उजड़ गया।दरअसल यह मामला पड़ोसी मित्र नेपाल के नवल परासी जिला के सुस्ता गांव पालिका का युवक नारायणी गंडक नदी में डूब गया।जिस पर परिवार के लोग भारत क्षेत्र में बहकर आने की आशंका जता रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार सुस्ता गांव पालिका वार्ड नंबर 5 के बलीनगर गांव निवासी अर्जुन शनिवार की नारायणी गंडक नदी के ठाडी घाट ठोकर नंबर 5 के पास भयंकर बारिश में उफनाई हुई नदी में बहकर आई लकड़ियों को निकाल रहा था।एक बोटा लकड़ी निकालने के लिए वह नदी के तेज धारा में चला गया और उसमे डूबने लगा।जहा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण युवक गहरे गहरे जल धारा में चला गया।पांच दिन बितने के बाद भी युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।परिजन भारतीय क्षेत्र के भेडीहारी मदनपुर, टेलफाल नदी आदि के पास खोज जारी है।वही परिवार के लोगो में प्रियांशी उम्र 3वर्ष,प्रियाक्षी 2वर्ष का रो रोकर बहुत बुरा हाल हो गया है।

error: Content is protected !!