संभल: शराब पीकर बारात लाना पड़ा दूल्हे को महंगा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हेटा में उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हा शराब के नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचा। चढ़त के दौरान दूल्हे के नशे की हालत सामने आते ही दुल्हन पक्ष ने सख्त ऐतराज जताया और दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।
बताया गया कि नशे की हालत में दूल्हा लड़खड़ा रहा था, जिससे उसकी शराब पीने की पोल खुल गई। मामले की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गई और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दूल्हे के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया।
पंचायतों का दौर जारी
शादी रुकने के बाद दोनों पक्षों में पंचायतें चल रही हैं ताकि मामले को सुलझाया जा सके। लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग है और शराबी युवक से विवाह करने से साफ इनकार कर चुकी है।
स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय
यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। लोग दुल्हन के इस साहसी फैसले की सराहना कर रहे हैं और इसे एक जागरूक कदम मान रहे हैं।