पूर्वांचल के लब्ध प्रतिष्ठित जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर पीएल गुप्ता एवं उनके सुपुत्र डॉ अभिषेक गुप्ता द्वारा सनायन क्लीनिक के माध्यम से जनपद के मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय लाभ देने का जो बीणा उठाया गया है, वह सभी के लिए अत्यंत ही लाभकारी और दूरगामी परिणाम देने वाला है। जनपद के मरीजों को वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि उन्हें एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे भिन्न-भिन्न किस्म के चिकित्सकों का चिकित्सकीय परामर्श और उपचार प्राप्त होगा।यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य के हैं।उन्होंने डॉ पी एल गुप्ता एवं डॉ अभिषेक गुप्ता द्वारा स्थापित इमीलिया, ब्रह्मस्थान,मऊ अवस्थित सनायन क्लीनिक का फीता काटकर विधिवत ढंग से उद्घाटन किया। रामाश्रय मौर्य ने कहा कि मऊ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिटिकल केसेस के मरीजों को बड़े शहरों में इलाज का रुख करना पड़ता था, जिसको डॉक्टर पी एल गुप्ता परिवार ने गंभीरता से समझा, और परखा और इस नवस्थापित क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को बेहतर सेवा देने की पेशकश की है, इससे मरीज को जहां आर्थिक रूप से बचत होगी, वहीं उनके समय का सदुपयोग बढ़ेगा।

सनायन क्लीनिक के संस्थापक डॉ अभिषेक गुप्ता ( गोल्ड मेडलिस्ट ) ने क्लीनिक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सक, हड्डी, घुटना स्वांस,दांत, वक्ष, हृदय, लिवर , रीढ की हड्डी इत्यादि रोगों का इस क्लीनिक में बेहतर ढंग से उपचार करेंगे। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा, और उन्हें दूर दराज के शहरों में जाकर महंगे इलाज कराने से मुक्ति मिलेगी।उद्घाटन के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य को क्लीनिक के संस्थापक डॉ पी एल गुप्ता द्वारा अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आरबी त्रिपाठी, डॉ वसीमुद्दीन जमाली, डॉ आर के तिवारी, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉक्टर नवीन चंद सिंह, डॉक्टर भूपेश गुप्ता, डॉक्टर इंद्रासन यादव, डॉ जनार्दन मणि त्रिपाठी, डॉ मनीष त्रिपाठी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दरोगा सिंह, हरिद्वार राय एडवोकेट, डॉक्टर जी एस सिंह, डॉक्टर एनके सिंह ,डॉक्टर पवन कुमार मद्धेशिया, सदानंद राय एडवोकेट, डॉ अनिल कुमार,डॉक्टर कंचन लता, डॉ राहुल आनंद सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर चक्रधर मेडिसिन, डॉक्टर शहंशाह शेख अली हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अबजद करीमी न्यूरोसर्जन, डॉ अनिल कमल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नरेंद्र सिंह कुशवाहा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर के एन राय, डॉक्टर विवेक सिंह, ज्ञान सिंह ,रवि सिंह, पत्रकार ओमप्रकाश गुप्त, फतेह बहादुर गुप्त, रामनारायण साहू,स्वतंत्र कुमार गुप्त “मुन्ना”, राम मनोहर गुप्त,विनय कुमार जायसवाल, श्री राम जयसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, कल्याण सिंह,हरिओम राय, अनिल कुमार प्रजापति, नीतीश कुमार गोड़, संजय तिवारी, उपमन्यु राय, राजीव सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लब्ध प्रतिष्ठित जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पी एल गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

WhatsApp Group Join Now

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *