UP: संतकबीरनगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोजवेज की बस ने सवारियों से भरी टेम्पो को में टक्कर मार दी, इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत हो गई जब कि तीन घायलों को आनन-फानन में इलाज के जिला अस्प्ताल लाया गया जहाँ दो की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के कांटे मुंडेरवा मार्ग स्थित बूधा खुर्द गांव के पास हुआ। टेम्पो में सवार सभी लोग अस्प्ताल में भर्ती मरीज को देखकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। हादसे के शिकार सभी लोग बुधा खुर्द गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।