महराजगंज: जिले में चार शिक्षकों को सोशल मीडिया पर सरकार और धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां करना भारी पड़ गया। डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने इनमें से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य दो शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है।

दो शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर सक्रियता के चलते इन शिक्षकों की टिप्पणियों पर प्रशासन का ध्यान गया। जांच में पाया गया कि कम्पोजिट विद्यालय निपनिया भगवानपुर निचलौल के सहायक अध्यापक हरेराम गौतम और कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक अब्दुल हक खान सरकार और धर्म से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। महराजगंज डीएम की पुष्टि के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: स्कूलों का कायाकल्प और नए पार्कों का निर्माण, करोड़ों की योजना से बदलेगी महराजगंज वार्डों की तस्वीर
अन्य दो शिक्षकों पर भी आरोप
चकदह लालपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक हरिंद्र गौतम और कम्पोजिट विद्यालय भैंसहिया के सहायक अध्यापक देवेंद्र नाथ पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप लगे हैं। इन दोनों को डीएम द्वारा आरोप पत्र जारी कर दिया गया है और इनके खिलाफ जांच चल रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: –
Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूरा समीकरण
Online Gharauni Status: ऑनलाइन घरौनी कैसे चेक करें और क्या है लाभ, जानिए