महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज (Municipal Council Maharajganj) विकासात्मक कार्यों की योजना बना रही है। यह योजना वार्डों की स्थिति बदलने के लिए है। निर्धारित कार्ययोजना के तहत, पटेल नगर और वीर अब्दुल हमीद नगर में पार्क बनाए जाएंगे।

वहीं पूमावि, प्राथमिक और आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत के लिए भारी भरकम धनराशि निर्धारित कर दी गई है। इन कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ कराकर निर्धारित समय सीमा तक पूर्ण करने की तैयारी शुरू करा दी गई है।
ये भी पढ़ें- Online Gharauni Status: ऑनलाइन घरौनी कैसे चेक करें और क्या है लाभ, जानिए
नगर पालिका महराजगंज के वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर, वार्ड 13 सक्सेना नगर और 22 शास्त्री नगर में सीसी रोड व पक्की नाली निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 7.50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
चार लाख रुपये की राशि से विस्तारित क्षेत्र में 70-70 वाट के एलईडी लैंपपोस्ट और स्ट्रीट लाइट से अंधेरा दूर किया जाएगा। वार्ड नंबर 10 के महुअवा और वार्ड नंबर 8 के पटेल नगर के पिपरा बाबू का सुंदरीकरण के लिए क्रमशः 5.30 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Highest Waterfall In Uttar Pradesh: ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे शिमला-मनाली
पटेल नगर में 14.73 लाख रुपये और वीर बहादुर नगर में 13.80 लाख रुपये की लागत से आधुनिक पार्क बनाया जाएगा। वार्ड नंबर 15 चिउटहां के पूर्व माध्यमिक स्कूल में 7.50 लाख रुपये से दिव्यांग शौचालय बनाया जाएगा।
वार्ड नंबर 4 अमरुतिया के प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प 7.15 लाख रुपये से किया जाएगा। वार्ड नंबर 26 वीर बहादुर नगर के कुटिया टोला में 4.12 लाख रुपये से आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत होगी।
[…] ये भी पढ़ें: स्कूलों का कायाकल्प और नए पार्कों का न… […]
[…] ये भी पढ़ें: स्कूलों का कायाकल्प और नए पार्कों का न… […]