By Ravinandan Gupta

महराजगंज (घुघली): चौमुखा पावर हाउस अंतर्गत बेलवा तिवारी ड्रेन पुल से सटे लगभग दसों उपभोक्ता लो वोल्टेज के चलते इस भीषण गर्मी में बूढ़े से लेकर छोटे छोटे बच्चे काफी परेशानी में रहने को विवश थे।
उपभोक्ता अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते परेशान होकर एक बार फ़िर जेईई धर्मेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र भेजकर लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई थी। जिस पर विद्युत विभाग ने संज्ञान लिया है।

इसके पहले भी कुछ लोगों के द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। लेकिन इस बार (यूपी खबरिया घुघली संवाददाता के अथक प्रयास एवम जेईई, एसडीओ के सहयोग से दो दिनों के अंदर विद्युत पोल लगवाकर केबल टाईट करवाते हुए जगह जगह से केबल फाल्ट को सुधार कराते हुए कम समय में ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिला दिया गया। सभी उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाकर काफी खुश हैं।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:- 👇

महराजगंज: कलेक्ट्रेट बैठक में व्यापारियों ने रखी गोरखपुर और सिसवा–महराजगंज मार्ग पर बस परिचालन का मुद्दा, जिलाधिकारी ने कहीं ये बात

मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल? रेंजर ने बताया क्या है सच!

महराजगंज: सुबह 6 बजे ही खुल खुल जाती है मधुशाला, पत्रकार ने छाप दी खबर तो आक्रोशित मुनीब ने गुर्गों के साथ मिलकर किया हमला

शादीशुदा GF से मिलने गए युवक के साथ 30 घंटे तक हैवानियत…हाथ बांधकर गांव में जुलुस निकला, बंधक बना पीटते रहे

 

error: Content is protected !!