By Kartikey Pandey
महराजगंजः जिले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ( SP Somendra Meena) ने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। (Maharajganj Police Transfer List) बता दें कि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नगर चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता समेत 58 कर्मियों का तबादला किया है।
साथ ही पीआरओ विजय कुमार द्विवेदी को नगर चौकी प्रभारी की कमान सौंप दी है। नगर चौकी प्रभारी को निचलौल के शीतलापुर चौकी का प्रभार सौप दिया है।
ये भी पढ़ें: मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल? रेंजर ने बताया क्या है सच!
उ०नि० हौसिला प्रसाद को थाना श्यमादेउरवा से पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उ०नि० मदन मोहन मिश्रा को चौकी प्रभारी कतरारी थाना श्यामदेउरवां से चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली के लिए तैनाती मिली है। साथ ही उ०नि० विनीत यादव, थाना सिंदुरिया से चौकी प्रभारी सेवतरी, थाना पारसमलिक में तैनाती मिला है।
पूरी लिस्ट अटैच है।-
Maharajganj Police Transfer List:-