यूपी खबरिया/ब्यूरो

महराजगंज:- श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौक पर स्थित अवैध अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

WhatsApp Group Join Now

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुद्धिरामपुर निवासी बृजेश भारती की पत्नी उजाला उम्र 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुआ परिजनों ने इस कि सूचना गांव की आशा को दिया आशा ने महिला को महदेवा चौक के निजी अस्पताल कृष्णा हेल्थ सेंटर पर भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें: मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल? रेंजर ने बताया क्या है सच!

आपरेशन के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल एडमिट कराया गया है। बच्चा स्वस्थ है परिजनों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को डॉक्टर ने बताया कि महिला के शरीर में खून की कमी हो गई है। खून चढ़ाने के नाम पर डॉक्टर ने 25 हजार रुपया जमा करा लिया।

ये भी पढ़ें: Maharajganj Police Transfer List: पुलिस विभाग में एसपी महराजगंज ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 58 हुए इधर से उधर

दस मिनट बाद डॉक्टर ने परिजनों से बताया कि मरीज की हालत ठीक नहीं है और महिला को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ,परिजनों ने महिला को गोरखपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन दोबारा महदेवा चौक पर स्थित अस्पताल गए और हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पा कर मौके पर पहुचीं श्यामदेउरवा पुलिस ने परिजनों को समझना शुरू किए, लेकिन परिजन मनाने को तैयार नही थे। सूचना पर CO आभा सिंह ने भी परिजनों को समझाया कार्यवाई के आश्वासन के बाद परिजन मान गए।

 इस संबंध में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी, इस संबंध में अपर सीएमओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *