By Kartikey Pandey 

महराजगंज:- जनपद के मंसूरगंज खुर्द की रहने वाली नीरा यादव को पीएचडी की उपाधि मिली है। जिससे उनके परिवारजन और क्षेत्र में उल्लास का माहौल है।

बता दें कि नीरा यादव पुत्री लालजी यादव को ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चुरु, राजस्थान के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शोध शीर्षक “महिलाओं की स्थिति और परिवार संसाधन विकास के लागत लाभ विश्लेषण पर ग्रामीण महिलाएं और प्रौद्योगिकी का तुलनात्मक अध्ययन” पर पीएचडी की उपाधि दी गई।

ये भी पढ़ें: Darjiniya Tal Maharajganj: आखिर दर्जिनिया से पर्यटक क्यों मोड़ रहे मुंह? नए टिकट दर पर भड़के पर्यटक

नीरा यादव के इस उपलब्धि पर राम रतन पीजी कॉलेज रामपुर, मंसूरगंज महराजगंज के प्रबंधक रामचंद्र यादव प्राचार्य डॉ नागेश्वर सिंह एवं समस्त शिक्षकगण डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ कमलेश कुमार, डॉ योगेंद्र कुमार, भवानी शंकर पाण्डेय, संजन कुमार, भूपेंद्र यादव, राजेश यादव, मनोज वर्मा, सुनील वर्मा, गणेश यादव, किरन शर्मा, समृद्धि कुशवाह, रितिका यादव, सपना सिंह, सुभाष कुमार, वीर सिंह, अनूप कुमार, वेद प्रकाश, रवि प्रकाश, प्रदीप कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, विवेक सिंह, कन्हैया लाल सहानी, ललिता चौरसिया, शत्रुघ्न यादव (एनसीसी लेफ़्टिनेंट) एवं उनके पति प्रद्युम्न यादव समेत परिवार के सभी सदस्य व मित्रगण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

error: Content is protected !!