महराजगंज: जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर स्थित दर्जिनिया ताल (Darjiniya Tal) आज सुनसान पड़ा हुआ है। जहां इन दिनों मगरमच्छों की चहल कदमी को देखने के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहता था। लेकिन प्रशासन की बेरुखी कहें या टिकट दर में कई गुना वृद्धि से पर्यटक मुंह मोड़ रहे हैं।

दरअसल, यूपी खबरिया की टीम दर्जिनिया ताल पहुंची, तो वहां टिकट गेट पर कुछ पर्यटक बढ़ी हुई रेट को लेकर बहस कर रहे थे। इस दौरान जब हमारी टीम इस मामले में पर्यटकों से बात कि तो उनका साफ तौर पर कहना था कि पहले 10 रुपए में इंट्री हो जाती थी, लेकिन आज 50 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज हो गया है।

ये भी पढ़ेंमहराजगंज: रोड पर दिखा रहे थे स्टंटबाजी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

वहीं एक अन्य पर्यटक का कहना है कि वह किसी तरह टिकट लेकर अंदर गया। वहां बिल्कुल सुनसान है। कोई भी मौके पर नहीं है। एक चाय पीने की स्टॉल तक नहीं है। सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। मैं अन्य लोगों को भी कहना चाहूंगा कि यहां न आएं।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर सात दिवसीय हरि कीर्तन का आयोजन

इस पूरे मामले में हमारी टीम ने डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य से बातचीत की। डीएफओ ने कहा कि शासनादेश के तहत ही नया टिकट दर निर्धारित है। सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक नया प्रपोजल भेजा जाएगा। ताकी आगे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: केन्द्रीय मंत्री ने पनियरा में की शिव मंदिर की सफाई, अयोध्या मंदिर को लेकर कही ये बात

वहीं जब टिकट दर में वृद्धि को लेकर जब डीएफओ से सवाल किया गया। तो इसपर उनका कहना है कि टिकट दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है बल्कि सुधार किया गया है। पहले इसमें कुछ गलतियां थी, जिसे अब ठीक किया गया है।

error: Content is protected !!