रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महाराजगंज:- महाराजगंज जनपद से छह बार के सांसद केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज अपनी शाख बचाने में कामयाब रहे वोट का प्रतिशत भले ही काम रहा हो लेकिन सातवें बार लोकसभा का चुनाव जीतकर पंकज चौधरी ने साबित कर दिया कि महाराजगंज का चाचा चौधरी पंकज चौधरी ही है वहीं दूसरी तरफ तमाम कोशिशें के बावजूद भी इंडिया गठबंधन के वीरेंद्र चौधरी को 35451 वोटो से पंकज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव सबसे दिलचस्प चुनाव रहा है जहां ऐसे कड़ाके की टक्कर देखने को मिली है बरहाल देखने वाली बातें होगी कि जीतने के बाद पंकज चौधरी जनता से कितना समन्वय में बना पाते हैं पंकज चौधरी का चुनाव जितने के बाद उनके आवास पे बधाइया देने वालों का ताता लग गया जगह-जगह उनके उत्साहित कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं वही जीत दर्ज करने के बाद पंकज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी की देन है साथ ही साथ महाराजगंज जनता को धन्यवाद देते हुए कहां की मैं महाराजगंज की जनता का आभारी हु की उन्होंने मुझे सातवें बार चुना है