रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महाराजगंज:- महाराजगंज से छह बार के सांसद और केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है मंत्री की जीत की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को लड्डू खिला जीत का जश्न मनाया नगर पंचायत घुघली में मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया इस दौरान मीडिया से बातचीत में मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि इस बार भले ही काम वोटो से जीत हुई है पर मोदी और योगी की गारंटी देश भर में चल रही है जिस पर जनता ने अपनी मोहर लगाई है एक बार फिर एनडीए केंद्र में सरकार बनाने में सफल रहेगी इस दौरान मण्डल अध्यक्ष घुघली रणजीत सिंह, महामंत्री हेमंत गुप्ता, मनोज जायसवाल,गोकुल कुशवाहा,रामआशीष, कन्हैया जायसवाल जयराम कुशवाहा, अरविन्द सिंह, गोरख साहनी, मानसिंह गुप्ता, नरसिंह यादव,मृत्युंजय सिंह, भोला गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे