रूद्र कुमार/संवाददाता

WhatsApp Group Join Now

महराजगंज:- महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लिए बुधवार को आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने रोड शो कर केंद्रीय मंत्री के लिए वोट मांगा रोड शो का कार्यक्रम महाराजगंज जनपद के कतरारी से शुरू होकर के परतावल, शिकारपुर, बेलवा टीकर,पुरैना होते हुए नगर पंचायत घुघली,घुघली से सिसवा होते हुए निचलौल मे ख़त्म हुआ दौरान आम्रपाली दुबे ने मैरून कलर सडिया गाना गाकर लोगो सें पंकज चौधरी के लिए वोट माँगा जिसपर भीड़ जोर जोर सें हु हु करने लगी रोड शो शो में उमड़ी भीड़ से प्रशासन के पसीने छूट गए

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *