WhatsApp Group Join Now

राहुल मिश्रा/संवाददाता

महराजगंज:- आज दिनांक 03/10/2023 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली और आप यूथ विंग के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष खुर्शेद मलिक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने तहसील क्षेत्र की जनता के साथ निचलौल तहसील पर प्रर्दशन किया गया और एस डी एम निचलौल को ज्ञापन दिया।

इस दौरान बताया कि तहसील क्षेत्र के दो व्यक्तियों के द्वारा ग्राम भमौरी और खेसरहा में हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि पर तहसील क्षेत्र के दो व्यक्तिय जिनका नाम इन्द्र रमण दास पुत्र राधा रमण दास और रत्नेश रमण दास पुत्र कमलेश रमण दास है इन लोगो के द्वारा ग्राम भमौरी और खेसरहा में

हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि पर कब्जा किया गया है आज के समय में कोई इतनी बड़ी भूमि पर कब्जा कैसे कर सकता है इसकी निष्पक्ष जांच किया जानी चाहिए और ऐसे लोग जो आज के समय में तहसील क्षेत्र में सबसे बड़े भू माफिया बने हुए हैं उनके ऊपर कठोर करवाई करनी चाहिए उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा किया गया।

कब्जा जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है उसपर जल्द से जल्द तहसील प्रशासन करवाई करके भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे ताकि जनता का भरोसा तहसील प्रशासन पर बना रहे प्रदर्शन के दौरान राधे श्याम यादव, विनोद भारती, अमरनाथ, विनोद मौर्य, दशरथ, विद्या सागर, समसुद्दीन, यूसुफ, बलजीत, कैलाश, इब्राहिम, राम प्रवेश, नारायण, आबिद मोहमद्दीन एवम बलहिखोर ,खेसरहा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!