महाराजगंज: चौक नगर पंचायत में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर और सोनाडी माता मंदिर के साथ नगर पंचायत चौक बाजार में विकास की अपार संभावनाएं है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार और जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने आज चौक बाजार नगर पंचायत में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर और सोनाडी माता मंदिर के दर्शन के उपरांत कही।

प्रभारी मंत्री ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर और सोनाडी माता मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि जंगल के समीप स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर , सोनाडी माता मंदिर का विकास हो रहा है। इसके समीप ही रामग्राम और कन्हैया बाबा का स्थान है जिस पर कार्य चल रहा है।रामग्राम और कन्हैया बाबा स्थान के प्रमाणित हो जाने से इस क्षेत्र का व्यापक विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने चौक बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।

पर्यटन की अपार संभावनाएं इस क्षेत्र में है।इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष छोटे लाल पटेल, अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, अशोक विश्वकर्मा, छोटे जायसवाल, त्रिभुवन गुप्ता, राकेश गौड़, पप्पू वर्मा सहित तमाम लोग  मौजूद रहे

error: Content is protected !!