अब्दुल हफीज/ संवाददाता
यूपी खबरिया/डेस्क: सोनौली भारत-नेपाल सीमा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक का मार्ग है, जिसकी वजह से नेपाल की रूपंदेही जिले में करीब दर्जनों भर कसीनो जुआ खाना का संचालन काफी समय से चल रहा है, जिसमें भारतीय को ही एंट्री होता है।
सूत्रों के अनुसार अब कसीनो में टेबल की खरीदारी शुरू हो गया है, जिसमें 8 लाख से लेकर 25 लाख तक का एक टेबल बिक रहा है। जिनके खरीदार सिर्फ भारतीय ही हैं। यह लोग अपने एजेंटों के द्वारा भारतीय पर्यटक को हर एक सुविधा प्रदान करते हैं। जिसमें उन्हें बॉर्डर से ले जाना। पैसा पहुंचाना और जुए में हारने के बाद ब्याज पर पैसा उपलब्ध कराना शामिल है।
बता दें अभी हालही में 10 लाख रुपए भारतीय करेंसी के साथ तीन लोग पकड़े गए हैं, जिनके ऊपर नेपाल की पुलिस कार्रवाई भी की। उसके बाद कसीनो संचालकों के खिलाफ नेपाल प्रशासन ने कडाई शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: आप कार्यकर्ताओं ने जाहिद अली के नेतृत्व में निचलौल तहसील में किया धरना प्रदर्शन
भारत से नेपाल जाने वाले वाहनों का गहन तरीके से तलाशी ली जा रही है। भारतीय नागरिकों कि जेब कि भी जांच पुलिस कर रही है, क्योंकि ₹100 से बड़ा करेंसी भारतीय नोट लाने पर राष्ट्र बैंक द्वारा रोक लगाने के बाद नेपाल पुलिस कढ़ाई शुरू कर दिया है।
बता दें खासकर महराजगंज व गोरखपुर के लोग कैसिनो में जाकर पैसे बर्बाद कर रहे हैं। नेपाल में चल रहे इन कैसिनो में नेपाली नागरिकों की एंट्री नहीं है। यानी यहां भारतीयों की स्वागत की जाती है। इनके लिए ड्रिंक से लेकर फास्टफूड फ्री में परोसी जाती है। साथ ही अश्लील डांस से भी कसीनो चकाचौंध रहता है। यानी मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छूटता है। और इसके पीछे लोग हजारों – लाखों रुपए यूंही उड़ा देते हैं।