प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी पत्नी, नाराज पति चढा मोबाईल टाॅवर पर
UP: गोला थाना क्षेत्र का एक युवक प्रेमी के साथ रिलेशनशिप में रह रही बेवफा पत्नी से नाराज होकर मोबाईल टाॅवर पर चढ़ गया जिससे प्रशासन के हाथ पैर फूल गयें। युवक ने प्रेमिका के इस करतूत की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस के द्वारा पत्नी के नाबालिग होने की बात कह कर कुछ भी करने से मना कर दिया था। जबकी युवक प्रशासन से बस इतनी मदद चाहता था कि पत्नी और उसके बीच का सबंध को प्रशासन कागजी तौर पर खत्म करा दे।
गोला थाना क्षेत्र के बेलपार निवासी समरनाथ मौर्य (40) पुत्र स्व राजदेव मौर्य ने गांव की ही रीमा मौर्य पुत्री चंद्रकेश मौर्य से 2015 में प्रेम विवाह किया था। समरनाथ मौर्य एक प्रोगेसिव किसान होने के साथ खुले विचार वाला पढा लिखा युवक था। उसने अपनी पत्नी के पढने की इच्छा को पूरा करने के लिए पढाने लगा। पत्नी उसने फार्मासिस्ट का कोर्स कराने के बाद निट की तैयारी कराने या विदेश से एमबीबीएस कराने की तैयारी कराने लगा। पत्नी की तैयारी के लिए समरनाथ ने अपना खेत बेच दिया तथा गोरखपुर में पत्नी के नाम कुछ जमीन खरीद कर गोरखपुर के मोहद्दीपुर में किराए के मकान में रहने लगा। कुछ दिनों के बाद पत्नी एक निजी नर्सिंग होम मे नौकरी करने लगी। जहां उसका प्रेम प्रसंग वहां कार्य करने वाले रवि कुमार राजभर से हो गया।
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर पति ने बुलाई थी पुलिस…
समरनाथ मौर्य 15 मई को अयोध्या से लौटने के बाद गोरखपुर अपनी पत्नी के कमरे पर गया तो वहां ताला बंद था। पति मकान मालिक से कमरे की चाभी मांग कर कमरा खोला तो देखा की पत्नी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद पति के द्वारा 112 नंबर पर फोन कर के पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बालिग होने की बात कह कर पत्नी व उसके प्रेमी को वहां से भेज दिया। पति के द्वारा इस बात की शिकायत एसएसपी से की गयी लेकिन कोई भी मदद नहीं मिलने से पति क्षुब्ध हो गया और शनिवार को रामपुर बघौरा में तकरीबन एक बजे मोबाईल टाॅवर पर चढ कर पत्नी को बुलाने व लिखित रूप से अलग होने की कार्यवाई करने की मांग करने लगा। युवक पिछले छः घंटो से चढा हुआ है टाॅवर पर.. पत्नी के नहीं आने पर नाराज पति की मान मनौवल के बाद भी छः घंटो तक टाॅवर पर चढा रहा वहीं फाॅयर ब्रिगेड व पुलिस भी मौके पर वहां मौजूद रही। पति को ड्रोन की सहायता से पानी तथा अन्य सामान पंहुचाया जा रहा था।