घर के अंदर शौचालय की टंकी में साँपो का जखीरा,मचा हडकंप
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी डॉली में एक निजी आवास के शौचालय की टंकी और बेसमेंट में सांपों का बड़ा झुंड पाया गया। यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। मकान मालिक जब शौचालय की सफाई करने गया, तो टंकी में फुंफकारते सांपों का झुंड देख उसके होश उड़ गए। घबराकर उसने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों को बुलाया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्पों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। मकान के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था, जिसमें कई सांप तैरते नजर आ रहे थे, जबकि कुछ सांप दीवारों पर लहराते हुए अपने फन निकाल रहे थे। यह नजारा बेहद डरावना था। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में जंगलों की अधिकता होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं कभी-कभार सामने आती हैं। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में सांपों का एक साथ दिखना बेहद दुर्लभ है। फिलहाल रेस्क्यू के बाद क्षेत्रवासियों और मकान मालिक ने राहत की सांस ली है।