Basti: बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर को चोरों ने मंगलवार की रात निशाना बनाया है। मंगलवार की रात चोर विद्यालय का मुख्य गेट व कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर प्रोजेक्टर प्रिंटर सहित अन्य तमाम उपकरण चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए इधर से निकले तो उन्होंने विद्यालय के गेट का ताला खुला देख घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार उपाध्याय ने बताया की 4 डेस्कटॉप, 4 यूपीएस, एक वाई-फाई राउटर,चार हेडसेट, एक प्रिंटर व खेल के अन्य सामान उठा ले गए हैं।