महराजगंज: जनपद के सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज-फरेंदा एनएच 730 स्थित चौपरियाँ के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले आया , लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मृतक दोनों युवक महराजगंज नगरपालिका के रहने वाले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दोनों मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रख दिए है ।
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. उमेश ने बताया कि पुलिस के द्वारा दो युवक जिनकी उम्र लगभग 25 से 26 साल के बीच होगी एंबुलेंस के माध्यम से ले आए थे लेकिन जांच के बाद दोनों की दोनों मृत पाए गए ।