Maharajganj National Highway 730S UpdatesMaharajganj National Highway 730S Updates

महराजगंज: महराजगंज शहर के कॉलेज रोड पर एनएच 730 एस (National Highway 730 S) के चौड़ीकरण का विरोध असर दिखाने लगा है। एनएचएआई के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी के कांट्रैक्टर की टीम ने शहर में मऊपाकड़ तक 20 मीटर चौड़े हाइवे के विस्तार के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

इस सर्वे के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित मकानों और दुकानों का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है। इससे कम संख्या में मकान अतिक्रमण की जद में आएंगे। बता दें सड़क निर्माण पूरा होने पर नेपाल बॉर्डर ठूठीबारी तक यात्रा सुगम हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Maharajganj National Highway 730S Updates
Maharajganj National Highway 730S Updates

महराजगंज एनएच 730 एस के चौड़ीकरण पर अबतक अपडेट-

  • परियोजना स्वीकृति: राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2023 में महराजगंज से निचलौल होते हुए ठूठीबारी तक 40.390 किमी लंबे एनएच 730 एस के लिए 809.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।
  • भूमि अधिग्रहण: राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए 31 हेक्टेयर से अधिक भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
  • मुआवजा वितरण: भूमि अधिग्रहण के बदले एक अरब से अधिक धनराशि का मुआवजा वितरित किया गया।
  • निर्माण कार्य: भूमि अधिग्रहण के बाद निचलौल की तरफ से हाइवे चौड़ीकरण कार्य तेजी से शुरू किया गया।
  • विरोध प्रदर्शन: शहर में चौड़ीकरण के कारण मकानों व दुकानों के हटने से व्यापारियों ने आंदोलन शुरू किया।
  • ज्ञापन सौंपा गया: व्यापारियों ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को कई बार ज्ञापन सौंपा।
  • मांग: शहर के अंदर 32 मीटर की बजाय 20 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आनंदनगर-महराजगंज-घुघली नई रेल लाइन: 400 करोड़ से इन जगहों पर बनेंगे 67 पुल

शहर में 20 मीटर के मानक पर सर्वे शुरू

महराजगंज के नगरीय क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब कंसल्टेंट कंपनी की सर्वे टीम मऊपाकड़ चौराहा के आसपास 20 मीटर चौड़ीकरण के मानक पर सर्वे कर रही है। इससे कम संख्या में मकान अतिक्रमण की जद में आएंगे। धनेवा-धनेई क्षेत्र में 32 मीटर चौड़ी सड़क बनाए जाने की बात सामने आई है। सर्वे टीम ने हालही में कॉलेज रोड पर मकानों की स्थिति का दस्तावेजीकरण किया, जिसमें एक, दो और तीन मंजिला मकानों की जानकारी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! महराजगंज के चार लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

क्या बोले अधिकारी-

एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि “सर्वे के बाद एनएचएआई को आवश्यक भूमि अधिग्रहण एवं राजस्व प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। सड़क निर्माण पूरा होने पर नेपाल बॉर्डर ठूठीबारी तक यात्रा सुगम हो जाएगी, साथ ही नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों को सोनौली के अतिरिक्त नया रूट उपलब्ध होगा, जिससे भारत-नेपाल के कारोबारी संबंध मजबूत होंगे।

ये भी पढ़ें यूपी आएं तो महराजगंज-नेपाल बॉर्डर के करीब स्थित झूला पुल का लुत्फ जरूर उठाएं

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

2 thought on “महराजगंज NH-730 चौड़ीकरण: नेपाल बॉर्डर तक सुगम होगा सफर, व्यापारियों की मांग पर विचार!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *