रूद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज:- सदर तहसील के ग्राम पिपरा बाबू के ग्रामीणों ने गांव में स्थित अभिलेख में गांधी चबूतरा के नाम अंकित भूमि का नवैयत परिवर्तित करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था ।
जिसकी जांच करने आज पिपरा बाबू में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ पहुंचें और मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया.निरिक्षण के उपरांत उभय पक्ष को सुना . उभयपक्ष इस बात से सहमत हुए की जितना निर्माण पूर्व में किया गया था उससे अधिक छत डालने का निर्माण बिना शासन की अनुमति के नहीं करेंगे और भविष्य में गांधी चबूतरा और होलिका स्थल सम्मत स्थल पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा अभी जितना पूर्व की स्थिति क अनुसार कटरैन और दीवार का निर्माण किया गया था उतना ही काम अभी किया जाएगा