संवाददाता /राहुल मिश्रा
महाराजगंज:- भारत नेपाल सीमा पर तस्करों ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाया है तस्कर एसएसबी जवानों से भिड गए यह तब हुआ जब एसएसबी जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दौरान तस्करों ने एसएसबी जवानों के बोलोरो पर हमला बोल दिया काफी मस्कत के बाद भी एसएसबी जवान चाइनीज माल लदा पिकअप नहीं पकड़ पाए यहां तक की तस्करों ने इंस्पेक्टर सीडी मुकेश कुमार का हाथ तोड़ दिया सरहद की सुरक्षा करने वाले एसएसबी ही को ही अब अपनी सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस से गुहार लगानी पड़ रही है सोचने वाली बात यह है कि जब सेना के जवान सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी पूरा मामला झूलनीपुर बीओपी कैंप क्षेत्र ग्राम सभा कनमिसवा के पास का है यहां से रात में चाइनीज़ माल की तस्करी हो रही थी इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए एसएसबी जवानों की एक टीम मौके पर पहुंची यहां टीम को देखते ही तस्कर भड़क गए और बोलेरो पर हमला बोल दिया जिसमें कई जवान घायल हो गए मौका देखते ही तस्कर नेपाल फरार हो गए
इस मामले में बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एसएसबी की तरफ से एक तहरीर दी गई है हम मामले की जांच में जुटे हैं।