कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा बांकी रेंज के वन कर्मियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय बभनौली बुजुर्ग में आयोजित वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के तहत विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पौधारोपण किया। इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते ज्ञानेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों से पौधारोपण करने की अपील की और उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहाँ पृथ्वी ही एक मात्र ग्रह है जहां सभी जीव-जंतु और मनुष्य रहते हैं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। यहां के वातावरण को अनुकूल बनाए रखना सभी मानव का कर्त्तव्य है।पर्यावरण संतुलित रहने से हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। पर्यावरण संतुलित रहने से ही हमें शुद्ध हवा, पानी और भोजन प्राप्त हो रहा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रहेगी तभी हम स्वस्थ रहेंगे और हमारा चौतरफा विकास होगा।कि इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक, जिला महामंत्री बबलू यादव, ग्राम प्रधान अब्दुल ऐन, अजीत पति, सिद्धांत तिवारी, हरिहर मिश्रा, अखिलेश जयसवाल,गणेश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।