मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में एक हल्दी समारोह उस समय दहशत में बदल गया, जब रात करीब 11 बजे स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।
आरोप है कि स्थानीय निवासी रोहित सिंह समेत सात लोगों ने पहले मांगलिक कार्यक्रम में शामिल बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणियां कीं और विरोध करने पर गालीगलौज व मारपीट पत्थर बाजी शुरू कर दी। पथराव के चलते घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और दो चार पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
घटना के दौरान उपस्थित पूर्व सैनिक जनार्दन सिंह ने बताया कि प्रिंस यादव उनके बेटे की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। जनार्दन सिंह ने रोहित सिंह, प्रिंस यादव, अनुज यादव और अमन सिंह समेत करीब 10 लोगों पर महिलाओं से छेड़खानी, मारपीट, छिनैती और धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हमले में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।